FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई 2024 से

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंह्भूम चाईबासा के द्वारा स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों के लिए विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपसी सहमति तथा समझौते के आधार पर मामलों का निपटारा किया जाएगा।
प्राधिकार सभी संबंधित पक्षकारों, अधिवक्ताओं तथा सरकारी गैरसरकारी प्रतिष्ठानों को इस सुनहरे का लाभ उठाने की अपील करता है, उन्होनें बताया कि विशेष लोक अदालत में सशरीर या आभासी (वर्चुअल) रूप से शामिल होकर समझौते की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। लोक अदालत त्वरित समझौतौ के द्वारा विवादों के निपटारा करने का सशक्त माध्यम है इसमें हुए फैसले अंतिम होते हैं और विवादों का लागत भी प्रभावी रूप से न्यूनतम हो जाता है, कोर्ट फी की संपूर्ण वापसी भी होती है, इस योजना का लाभ उठाने के लिए वादी, प्रतिवादी, प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह से किसी भी कार्य दिवस में मुलाकात कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button