FeaturedJamshedpurJharkhandNational

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी व कवि संध्या का आयोजन सम्पन्न

दिलों की हर इबारत पर मैं हिंदुस्तान लिखता हूं
जमशेदपुर। दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन ‘सनेही मंडल’ नौएडा द्वारा हास्य कवि बाबा कानपुरी निवास, ग्राम सदरपुर, सेक्टर 45 में नवनिर्मित संगोष्ठी कक्ष में प्रो० लल्लन प्रसाद जी की अध्यक्षता एवं संस्था के महामंत्री, ओज व व्यंग्य कवि अटल मुरादाबादी के कुशल संचालन में एक भव्य विचार गोष्ठी व काव्य समारोह का आयोजन किया गया।
जिसके विशिष्ट अतिथि थे नोएडा प्राधिकरण से सेवानिवृत्त उच्चाधिकारी श्री टी एन गोंविल तथा नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव मौजूद रहे।मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके कवयित्री प्रीति त्रिपाठी की सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।काव्य समारोह में दिल्ली व एन सी आर के युवा रचनाकारों सहित कई वरिष्ठ कवियों ने हिस्सा लिया।काव्य समारोह में डाॅ अशोक मधुप, बाबा कानपुरी,डाॅ राज पाल यादव,ओंकार त्रिपाठी, डाॅ चेतन आनंद अटल मुरादाबादी,साहित्य चंचल,के डी बिंदास विनय विक्रम सिंह, कवयित्री सुश्री प्रीति त्रिपाठी, कवयित्री डाॅ ज्योति उपाध्याय, कवयित्री अनुपमा पांडेय, विनोद तोमर, ज्ञानेंद्र वत्सल,उपेन्द्र फतेहपुरी,विकास मिश्र सागर आदि ने काव्य के विभिन्न रंग बिखेरे।
कुछ कवियों की पंक्तियां
उन्हें खुश रखने की चाहत में गुज़ार दी ज़िन्दगी दौलत कमाने में।फर्क फ़क़त इतना हम इसे फर्ज़ समझते रहे वो कर्ज़ समझते रहे। विनोद कुमार तोमर इस जीवन का बड़भाग यही,गुरुओं के हमें गुरुदेव मिले अति ज्ञानमयी कविता के धनी जिनसे हर भाव-सुभाव खिले
डॉ चेतन आनंद
*जीजा पन्ना की लोरी का आह्वान सुनाने आई हूं वीर शिवा की धरती पर हुंकार सुनाने आई हूं। अनुपमा पांडेय भारतीय
तन अलंकृत,प्राण शंकित आज मन कुछ अनमना है प्रेम है या वेदना है प्रेम है या वेदना है
।प्रीति त्रिपाठी अहंकार मानव को कितना कपटाचार सिखाता है और वही उसके विनाश का कारण भी बन जाता है। डॉ राजपाल सिंह यादव*
दिखावे के लिए शरीफ बनने की आदत नहीं है मेरी शब्द चाहे जैसे भी हो पर खुलेआम बोलता हूँ
विकास मिश्र सागर
को खूब सराहा गया।
कवि सम्मेलन का समापन वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. डा.लल्लन प्रसाद जी के अध्यक्षीय काव्यपाठ के साथ हुआ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि टी एन गोंविल ने सुंदर आयोजन के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना की और सब को बधाई दी।संस्था के संरक्षक व समाजसेवी एस पी गौड़ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button