FeaturedJamshedpurJharkhand

सुअर पालन से होगा ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था में परिवर्तन”

सौरव कुमार
जमशेदपुर के उमाशंकर के पिग फार्म ग्रामीण स्तर के लोगों को काफी भा रहा है। बता दें कि पशुपालन विभाग रांची में चल रहे छह दिवसीय पशु मेला का शुभारंभ आज दिनांक 28.01.2023 हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख जी मौजूद थे। पशुपालन निर्देशक शशी भूषण झा, ज्वाइंट डायरेक्टर मनोज कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर अखिलेश कुमार यादव,
और बहुत सारे अतिथि गण के देखरेख में आज छह दिवसीय पशु मेला का शुभारंभ हुआ। इस छह दिवसीय पशु मेला का सबसे चर्चित एवं चर्चा के केंद्र बने हुए स्टॉल उमाशंकर जी के पिग फार्म को गया,मुख्य अतिथियों के तारीफों के साथ-साथ वहां पहुंचे हुए दर्शकों को भी काफी लुभाया। जिनका मुख्य उद्देश्य बैकयार्ड ग्रामीण सूअर पालन, सूअर पालन की शुरुआत, संभावनाएं,और मिलने वाले लाभ, सूअर पालन के फायदे था, जो आज काफी चर्चा का विषय रहा, लोगों में सूअर फार्मिंग की जागरूकता और जानने की जिज्ञासा को देखा गया, जिसका पूरा श्रेय जमशेदपुर निवासी श्री उमाशंकर जी को जाता है, जिन्होंने मेले में आए हुए हर एक व्यक्ति को काफी गंभीरता पूर्वक एवं पूर्ण रूप से सूअर फार्मिंग की जानकारी दिए एवं लोगों के मन में चल रहे सवालों का जवाब दिया।

Related Articles

Back to top button