FeaturedJamshedpurJharkhand
सी. पी समिति मिडिल स्कूल मैं आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह|
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;आज केवल बस्ती गोलमुरी में सी पी समिति मिडिल स्कूल द्वारा नव निर्वाचित प्रबंधन समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया| जहां कुछ दिल पहले सारे पदों के लिए चुनाव किया गया था आज वही पदाधिकारी अपने अपने पदों के लिए शपथ ग्रहण किया हैं और विद्यालय को और प्रबल बनाने की तैयारी कर रहे हैं| इस समारोह में विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री लखन लाल जी कृष्णकांत जी और विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे|