सीढ़ी पर लगी भगवान की तस्वीर को हटा कर नदी में विसर्जित;BHP
आज दिनांक 21 अगस्त 2021 को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता साकची स्थित शताब्दी टावर में कार्यकर्ता द्वारा दी जा रही सूचना पर कार्रवाई करते हुए शताब्दी टावर के सीढ़ी पर लगे भगवान की प्रतिमा को शताब्दी टावर के प्रबंधक से बात कर के उखाड़ने का कार्य किया और नदी में प्रवाहित कर दिया इसमें प्रबंधन की भी सहमति थी साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में कभी इस प्रकार की प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी बजरंग दल के अखाड़ा प्रमुख प्रवीण सिंह मौर्य जी का कहना है कि आप अपने घर अपार्टमेंट में इस प्रकार की प्रतिमा ना लगाएं यदि आप को थूकने से बचाना हो तो आप अपने परिवार के किसी सदस्य का फोटो लगा सकते हैं यह धार्मिक प्रतीक हटाने का अभियान निरंतर जमशेदपुर में जारी रहेगा मौके पर उपस्थित कार्यक्रम करता अखाड़ा प्रमुख प्रवीण सिंह मौर्य के नेतृत्व में बजरंग दल के सह संयोजक कन्हैया प्रसाद राहुल झा यशवंत राय साकेत भारद्वाज शिशांत सिंह मौर्य सूरज सिंह तोमर सोनू साह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।