FeaturedJamshedpur

सीतारामडेरा में हुई बैठक में सरहुल पूजा 2022 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया

जमशेदपुर। केन्द्रीय सरहुल पूजा समिति, पूर्वी सिंहभूम की एक महत्वपूर्ण बैठक पुराना सीतारामडेरा स्थित सरना भवन में राकेश उराँव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें आदिवासी मूलनिवासी समुदाय के हो, उराँव, मुंडा, संथाल, मुखी, भुइयाँ, तुरी एवं कालिंदी समाज प्रमुख लोगो की उपस्थिति में सरहुल पूजा वर्ष 2022 को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। 2 वर्षों से कोरोना के कारण बहुत ही सादगी से पूजा का आयोजन किया गया था मगर इस वर्ष स्थिति सामान्य होने के कारण सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि सभी सरना स्थलो का रंगरोहन किया जाएगा एवं लाइट की सजावट भी की जाएगी।
पूर्वी सिंहभूम के अंतर्गत सभी शाखा समितियों को अपने अपने स्तर पर तैयारी करने का निर्देश भी जारी किया गया सभी लोगो दो गज दूरी का पालन एवं मास्क पहनकर पूजा में शामिल होने को कहा गया। बैठक के दौरान सभी शाखा समितियों ने अपने तैयारियो के बारे मे भी बताया।
बैठक में मुख्य रूप से राकेश उराँव,जुगल बरहा, राजेश, गोमिया सुंडी, नन्दलाल पातर, शम्भू मुखी, बुधु खालखो, सोमा कोया, गंगाराम तिर्की, अनूप टोप्पो, जयपाल सिरका, डॉ गीता सुंडी, मनोहर कालिन्दी, उपेंद्र बानरा, सूरा बिरुली, प्रकाश कोया, राजश्री नाग, विकाश गोप, लखिन्दर लकड़ा, निकिता सोय, दुर्गामनी बोइपाई, मनोज तिउ, सबनम बारी, ठेमा कुजूर, सूरज किस्पोट्टा, कृष्णा सांडिल, देवानन्द नाग, विष्णु केरकेट्टा, राजेन कुजूर, राजेश उराँव, महेश कुजूर, सूरज टोप्पो, मंगल मुंडा उपस्थित थे।
बैठक का संचालन जुगल बरहा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन गंगाराम तिर्की के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button