सीजीपीसी ने एशियन मुंआए थाई चैंपियन गुरप्रीत सिंह को किया सम्मानित एवं अभिनंदन
Jamshedpur. जमशेदपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा, एशियन मुंआए थाई चैंपियनशिप जीतने वाले पहले सिख गुरप्रीत सिंह अंगराज को साल एवं सरोपा और बुके देकर उनको सम्मानित किया साथ ही अभिनंदन भी किया गया
झारखंड जमशेदपुर के रहने वाले गुरप्रीत सिंह अंगराज ने २१ से २३ जुलाई से न्यू दिल्ली के इंटरनेशनल त्याग्रज स्टेडियम में आयोजित हुई । एशियन मुआय थाई चैरम्पियनशिप के फाइनलस में अपने पतिधावंधी को १५ सेकंड में नॉकआउट कर एशिया के ख़िताब को अपने नाम कर लिया । अंगराज जी ने हिंदुस्तान के इतिहास के सुनहरे पन्नो में अपना नाम दर्ज कर लिया है। वे एशिया के पहले सिख एशियन
मुआय थाई चैंपियन बन चुके है।
इस एशियन मुआय थाई चैंपियनशिप में कज़ाख़िस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, फ़िलीपींस, पाक़िस्तान, भारत , वियतनाम, म्यांमार, इंडोनेशियाई आदि देशों में भी भाग लिया।
अंगराज जी तुईलाडूँग्री टाटा कम्युनिटी सेंटर में एके एमएमए अकैडमी के नाम से सभी उम्र के बच्चो और बड़ो को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एमएमए और मुआय थाई की ट्रेनिंग भी देते है।
और वे इस जीत का श्रेय अपने गुरू सरदार कुलदीप सिंह अपने पिता परमजीत सिंह एवं माता चरणजीत कौर और टाटा स्टील फाउंडेशन को देते है और आने वाले ६ महीनों में वे थाईलैण्ड जा कर प्रोफेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में भी भाग लेंगे।
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि युवाओं एवं समाज के लिए गौरव की बात है
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने गुरमीत सिंह को आगे बढ़ने के लिए हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया
गुरप्रीत सिंह को सम्मानित करने वालों में प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह मुख्य सलाहकार कुलविंदर सिंह पन्नू कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी हरजिंदर सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू जसपाल सिंह हरविंदर सिंह दर्शन सिंह काले के अलावा सेंट्रल सीख स्त्री सत्संग सभा की संरक्षक माता दलबीर कौर गुरप्रीत सिंह की माता चरणजीत कौर आदि कई अन्य लोग शामिल थे