सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड जमशेदपुर की समस्याओं को गृह मंत्रालय के समक्ष रखा
झारखण्ड विधानसभा चुनाव में सिख बहुल क्षेत्र में किसी योग्य सिख को उम्मीदवार बनाने की मांग की
जमशेदपुर। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की सरपंरसती में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका एवं महासचिव जगदीप सिंह काहलो नेतृत्व में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय के साथ एक बैठक संपन्न हुई जिसमें गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को सभी प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोपा गया जिसमें हवाई जहाज से यात्रा करने के क्रम में अमृतधारी सिखों को परेशान करने एवं कई स्कूलों में बच्चों को कड़ा पहने पर रोक लगाने जैसी घटनाक्रम पर गृह मंत्रालय द्वारा स्पष्ट आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया गया ताकि अमृतधारी सिखों को परेशानी नहीं उठानी पड़े
इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने सिखों को देश की आत्मा बताते हुए कहा कि देश के अंदर भविष्य में सिखों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई करेंगे इस मौके पर उपस्थित झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान एवं सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने अलग से गृह राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंप कर सिखों को झारखंड में जाति प्रमाण पत्र देने ,स्कूल और अस्पताल के लिए 25 एकड़ परती जमीन उपलब्ध कराने ,सिखों के धर्म ग्रंथ और दस्तार की बेअदबी जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कानून बनाने एवं अल्पसंख्यक योजनाओं के तहत सिखों को लाभ प्रदान करने की मांगे रखी गई इसके अलावा टाटा से अमृतसर चलने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस को टाटा से रोजाना चलाने, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रोजाना चलाने एवं कोहासा के नाम पर 2 दिसंबर से दो 2 महीने के लिए जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद्द किए जाने कड़ा विरोध करते हुए तत्काल इस आदेश को निरस्त करने एवं टाटा से पटना चलने वाली वंदे मातरम नई ट्रेन का टहराव पटना साहिब स्टेशन पर करने मांग की गई
विशेष बात यह भी रही की केंद्रीय कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड विधानसभा में सिखों को प्रतिनिधित्व देने के लिए सिख बहुत क्षेत्र से किसी योग्य सिख को उम्मीदवार बनाने की मांग रखी जिसे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सकारात्मक जवाब देते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस बैठक में तख्त श्री हरि मंदिर की पटना साहिब के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों डॉ गुरमीत सिंह हरपाल सिंह जोहल के अलावा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ हैदराबाद उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा हिमाचल प्रदेश एवं अन्य सभी प्रदेशों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को गृह मंत्रालय के समक्ष रखा जिसका गृह राज्य मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।