FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh
सीजीपीसी की मुहीम में मातृ शक्ति ने किया आर्थिक सहयोग
“गुरु रामदास भलाई केन्द्र” के लिए सहयोग कर संगत पुण्य की भागी बने: भगवान सिंह
जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) की शिक्षा और स्वास्थ को लेकर महत्वाकांक्षी परियोजना “गुरु रामदास भलाई केन्द्र” के लिए जमशेदपुर की सिख मातृ शक्ति ने भी आगे आकर आर्थिक सहयोग किया है।
शुक्रवार को सीजीपीसी कार्यालय में निष्काम सेवा जत्था, विकास कॉलोनी की तरविंदर कौर, बलविंदर कौर, रानी कौर, रणजीत कौर तथा दलबीर कौर ने सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह से मुलाकात कर नकद रकम के रूप में आर्थिक सहयोग सौंपा। सरदार भगवान सिंह ने मातृ शक्ति के प्रयास की सराहना करते हुए अन्य जत्थेबंदियाँ के अलावा सभी सामाजिक संस्थाओं से भी निवेदन किया कि वे सभी “गुरु रामदास भलाई केन्द्र” के निर्माण कार्य के लिए अपना सहयोग अवश्य करें।
इस मौके पर सरदार चंचल सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह राजू व हरविंदर सिंह मंटू भी उपस्थित रहे।