FeaturedJamshedpurJharkhand

सीजीपीसी का संरक्षक बनाया जाते हैं सरदार शैलेन्द्र सिंह का विरोध शुरू

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान हरनेक सिंह ने प्रधान भगवान को लिखा पत्र, कहा शैलेंद्र सिंह पर लाखों रुपए का गबन का है मामला, किसी पर भी पद पहने का अधिकार नहीं

प्रितपाल सिंह बीजी
जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान हरनेक सिंह ने सरदार शैलेंद्र सिंह को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का संरक्षक बताएं बनाए जाने का विरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र लिखकर भगवान सिंह को सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान रखते हुए 1800000 रुपैया देनदारी का मुद्दा उठाया है। यह मामला वर्ष 2020 और 2021 के दरमियान की है। हरनेक सिंह ने बताया कि शैलेंद्र सिंह ने सीजीपीसी के अध्यक्ष रहते 2002 से 2011 के दरम्यान कमेटी के लाखों रुपय असवेधानिक तरीक़े से ग़बन कर लिये।।इसलिए जब तक शैलेंद्र सिंह पैसे जमा नही करवा देता वो किसी भी धार्मिक संस्था का सदस्य या पदाधिकारी नही बन सकते। ।
मेरी आपसे बिनती है की क़ौम के लाखों रुपय ग़बन करने वाले शैलेंद्र सिंह को सीजीपीसी का सदस्य या पदाधिकारी ना बनाया जाए।

Related Articles

Back to top button