FeaturedJamshedpurJharkhand

सीए स्टूडेंट बना अचीवर्स कप सीजन वन का विजेता, स्टील सिटी शाखा उपविजेता

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अचीवर्स कप सीजन वन का समापन रविवार को हुआ। इसमें सीए स्टूडेंट की टीम विजेता बनी और मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा उपविजेता रही। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के प्रबंध निदेशक शिशिर धमीजा तथा विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी नन्द किशोर लाल और विशाल सिंह थे। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नीरज अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विकास अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ फील्डर हर्ष शारदा, मैन आफ द सीरीज मायूम स्टील सिटी के विकाश अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर आकाश श्रीवास्तव, सर्वश्रेष्ठ हिटर निरज अग्रवाल बने। समापन समारोह में मायुमं के प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, आशुतोष काबरा, नंद किशोर अग्रवाल, पवन शर्मा, मनोज गोयल आदि उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, शाखा संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, आनंद अग्रवाल, आदित्य जाजोदिया, विजय सोनी, अंशुल रिंगेसिया, उमंग शर्मा, अमन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, उमंग अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।मालूम हो कि प्रतियोगिता में मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, यंग इंडियंस, जेवाईसीए, सीए स्टूडेंट कुल 8 टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स, वेव इंटरनेशनल, बिंदल मॉल, उत्सव रिजॉर्ट, धानिष्ठा कंस्ट्रक्शन, अनमोल पापड़, किक स्पोर्ट्स, एमडीवी सिक्योरिटीज आदि थे।

Related Articles

Back to top button