सीएलएस का भव्य आगाज, राजवीर ने लगाया धमाकेदार शतक
साकची सुपर सिंहस सेमीफाइनल में, सुपर किंग्स-टिनप्लेट, जमशेदपुर वारियर्स व बीर खालसा-जुगसलाई क्वार्टर फाइनल में
जमशेदपुर। साकची सुपर सिंहस ने दसमेश प्रकाश-बिरसानगर को दस विकेट से रौंद कर सेमीफाइनल जगह बनायी जबकि सुपर किंग्स-टिनप्लेट, जमशेदपुर वारियर्स व बीर खालसा-जुगसलाई ने अपने-अपने मैच जीतकर सिखों की प्रतियोगिता क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित आर्मरी मैदान में जमशेदपुर वारियर्स-कदमा के धाकड़ बल्लेबाज राजवीर सिंह ने 13 छक्कों लगाकर धमाकेदार शतक जमाया।
गुरुवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) का भव्य आगाज किया गया जिसमे पहले मैच में सुपर किंग्स-टिनप्लेट ने रॉयल सिख-गोलमुरी को आठ विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में राजवीर सिंह की शानदार शतकीय पारी की बदौलत जमशेदपुर वारियर्स-कदमा ने सोनारी सुपर सिंहस-सोनारी को 84 रनों की से मात दी। तीसरे मैच में साकची सुपर सिंहस ने दसमेश प्रकाश-बिरसानगर को 10 विकेट से परास्त किया जबकि चौथे मैच में रिक्की (98) के धुआँधार नाबाद पारी की मदद से बीर खालसा-जुगसलाई ने हवारा एकादश-मानगो को एकतरफा मैच में सौ रनों से हराया। सुपर किंग्स-टिनप्लेट के करण सिंह, जमशेदपुर वारियर्स -कदमा के राजवीर सिंह, साकची सुपर सिंहस के तजिंदर सिंह और बीर खालसा के रिक्की सिंह को उम्दा खेल प्रदर्शन से मैन ऑफ़ द मैच बने।
देवराज सरकार और डांसिंग अंपायर ताइबू अंपायरिंग की भूमिका में रहे जबकि राहुल कुमार स्कोरर थे। शुक्रवार को गबरू- मानगो का मुकाबला खालसा एकादश-जुगसलाई, यंग खालसा-नीलडीह, केशरी जोधे-राउरकेला से, सुपर किंग्स एकादश-टिनप्लेट, जमशेदपुर वारियर्स-कदमा से भिड़ेगी।
इससे पूर्व क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) भव्य उद्घाटन किया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह उपस्थित थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में तख्त श्री पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह ने हाजरी भरी। सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह तोते और झारखण्ड राज्य गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने भी सम्मानित अतिथि के रूप में मंच साझा किया। स्वागत भाषण महासचिव अमरजीत सिंह ने दिया जबकि मंच संचालन सुखवंत सिंह सुखु ने किया।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह व गुरमीत सिंह तोते, महासचिव अमरजीत सिंह व गुरुचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सुखदेव सिंह बिट्टू, अर्जुन सिंह वालिया, जसवीर सिंह संधू, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह राजू, हरदीप सिंह, सुरेंदर सिंह शिंदे, बलकार सिंह, सुखवंत सिंह सुखु, परमजीत सिंह रोशन, सुरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, संरक्षक दलबीर कौर, महासचिव सुखवंत कौर, जोगिंदर कौर समेत कई लोग उद्घाटन समारोह मौके पर उपस्थित थे।