रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से सीएम आवास में शुक्रवार को झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन और उपाध्यक्ष राजू गिरी ने शिष्टाचार मुलाकात की. दोनों ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी. अध्यक्ष ने आयोग के वर्तमान में चल रही योजनाओं एवं भावी कार्यक्रमों को बताया. साथ ही साथ आयोग द्वारा रांची जिला के दस प्रखंड में झारखंड गो ग्राम शक्ति योजना के तहत रोजगारोन्मुखी गोबर निर्मित वस्तुओं के निर्माण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित महिलाओं के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम के लिए आमंत्रण भी दिया. सीएम ने जल्द ही. समय देने की बात कही.