ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
सीआरपीएफ- 174 बटालियन के कमांडेंट के निर्देश पर जरूरतमंदों के बीच जरूरत सामग्री का किया गया वितरण
चाईबासा। सीआरपीएफ- 174 बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार सिंह के निर्देश पर दिनांक 18.02.2025 को कुचाई प्रखंड में सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया, इसके तहत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जांब्रो, मारासूसुम, कुमोय और रूगरी गांव में सीआरपीएफ द्वारा जरूरतमंदों के बीच मच्छरदानी, सोलर लैंप, सिंटेक्स, टीनसीट, कड़ाही, डेचकी, कलछुल, चोलनी लेखन सामग्री, खेल सामग्री एवं स्कूल बैग व अन्य सामग्री का वितरण किया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सीआरपीएफ से संपर्क कर सकते हैं तथा उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया, भटके हुए ग्रामीण व नौजवानों को मुख्य धारा में वापस आने की बात कही। इस मौके पर जांब्रो गांव के मुखिया, मुंडा ग्रामीण व सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।