FeaturedJamshedpurJharkhand

सीआईआई यंग इंडियंस का सेफ्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम कल एसिया हॉल में, गंभीर परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा की मिलेगी जानकारी

जमशेदपुर । सीआईआई यंग इंडियंस द्वारा आगामी 24 अप्रैल को एसिया के सहयोग से सेफ्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। आदित्यपुर स्थित एसिया हॉल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस कार्यक्रम का संचालन ईएमआरआई द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में दुर्घटना, आग, हार्ट अटैक की स्थितियों और अत्यधिक रक्तस्राव को नियंत्रित करने के व्यापक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही यह जानकारी दी जाएगी कि संबंधित संस्थान के प्रशिक्षित कर्मचारी पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के साथ ही जीवन बचाने में किस तरह मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम में हार्ट अटैक के लिए सीपीआर प्रशिक्षण, दुर्घटनाओं और आग की स्थितियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा आदि की जानकारी दी जाएगी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए 9204550315 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button