FeaturedJamshedpur

सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ANM/GNM/PMW को एक दिवसीय प्रशिक्षण

सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ANM/GNM/PMW को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । सिविल सर्जन सह – जिला नोडल पदाधिकारी “राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम” डॉ अरविंद कुमार लाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते मानसिक तनाव भी एक प्रकार की स्वास्थ्य एवं सामाजिक समस्या बनते जा रहा है जिस पर हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रशिक्षक डॉ. दीपक कुमार गिरी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार के विषयों पर चर्चा की एवं मानसिक बीमारी जैसे मिर्गी एवं डिमेंशिया को वीडियो के माध्यम से अवगत कराया। कार्यक्रम उपरांत सभी प्रतिभागियों के बीच प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया गया । इस कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, जिला आर.सी.एच पदाधिकारी डॉ जुझार मांझी, डी.पी.एम विनय कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button