FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
एबीएम कॉलेज छात्र संघ ने चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन दाखिला पुनः करवाने की मांग को लेकर प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

जमशेदपुर;एबीएम कॉलेज छात्र संघ के सदस्य सोनू साह के अध्यक्षता में कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से कोल्हन विश्वविद्याल के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष को यूजी प्रथम वर्ष नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन दाखिला पुनः करवाने की मांग की गई क्योंकि बहुत से छात्र छात्राएं अभी भी नामांकन से वंचित रह गए है। ताकि छात्र छात्राएं अपना नामांकन सभी कॉलेज में सुनीचित करवा सके। ज्ञापन देने में कॉलेज के सिनियर छात्र नेता नवीन कुमार पासवान, पूर्व उपसचिव बादल ठाकुर,प्रवीण सिंह, शौभिक ओझा,बिट्टू सिंह, उज्ज्वल सिंह ,शशि दुबे ,बहुत से छात्र छात्राएं मौके पर मौजूद थे
				
