FeaturedJamshedpurJharkhand

सिमडेगा जिला के जलडेगा में शराब बंद करने गए पुलिस को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

जमशेदपुर । सिमडेगा में पुलिस पर ग्रामीणों के द्वारा हमला किया गया। जानकारी मिली कि जलडेगा पुलिस लम्बोई में लगे साप्ताहिक बाजार में गस्ती लगाने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान बाजार हाट में कुछ शराब बेचते हुए लोग दिखाई दिए। जिसको देख पुलिस वहां शराब बंदी करवाने के लिए गई। लेकिन वहां शराब विक्रेताओं ने पुलिस को ही घेर लिया और इसके बाद पूरे बाजार की भीड़ पुलिस के ऊपर टूट पड़ी। जिसके हाथ जो लगा जूते, लाठी, सैंडल सभी से पुलिस के ऊपर जोरदार वार कर दिया और पुलिस को खदेड़

खदेड़ मारा। पुलिस वहां से किसी जान बचाकर किसी तरह जलडेगा पहुंची जहां जलडेगा अस्पताल में घायल पुलिस कर्मियों का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि जलडेगा थाना प्रभारी शशि शेखर और एसआई महेश को गंभीर चोटें आई हैं पुलिस के बढ़िया अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button