FeaturedJamshedpur
सिद्धार्थ सिंह बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला अध्यक्ष
स्नेहा भट्टाचार्जी
जमशेदपुर;धनबाद में आयोजित अभाविप के प्रदेश अभ्यास वर्ग के समापन के आखरी दिन.आज जमशेदपुर वर्कस कॉलेज के छात्र सिद्धार्थ को पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया गया..इस अवसर पर सिद्धार्थ ने कहा की उनको जिस जिम्मेवारी से ये दायित्व दिया गया है,उसके निमित वो सभी के तालमेल से अभाविप को और मजबुत करेंगें.