FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखण्ड आंदोलनकारी का एक प्रतीनिधि मण्डल मंत्री दीपक बिरूवा से शिष्टाचार भेंट कर अपनी मांगों को रखा

चाईबासा।झारखण्ड आंदोलनकारी का एक प्रतीनिधि मण्डल पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोगा के नेतृत्व मे रांची पुराना विधान सभा में अपनी मांगों को लेकर राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री सह झारखण्ड आंदोलनकारी दीपक बीरूवा से मुलाकात कर मंत्री बनाए जाने पर पुष्प गुच्छ दे कर बधाई दी। इस क्रम मे झारखण्ड आंदोलन कारियों ने मंत्री से मांग की की झारखण्ड आंदोलन कारियों की जो मांग पूरे झारखण्ड से हो रही है। की सरकार जेल की बाध्याता को समापत करे और समान रूप से सभी आंदोलनकारियों को सम्मान राशि दे। और इस बजट सत्र मे झारखण्ड आंदोलनकारियों का समुचित मांग को पुरा करने की मांग की है। झारखण्ड आंदोलनकारियों ने मंत्री से मांग की है की झारखण्ड आंदोलन के समय ये आंदोलन कारी जो अपना सारा जीवन अलग झारखण्ड राज्य के लिए कुर्बान कर दिया। आज सभी लोगों की हालात बद से बदतर है। इस लिए सरकार से मांग करते है की सभी आंदोलनकारियों को शिक्षा, सवास्थ, नियोजन, रोजगार हेतु निविदा मे
प्राथमिकता दिया जाय।तथा जेल की बाध्याता समाप्त कर सभी आंदोलन कारियों को समान रूप से 50,000 पेंशन का प्रावधान इस बजट सत्र मे सरकार पास करे। मंत्री दीपक बिरूवा से आंदोलकारियों नें मांग किया की इस बजट सत्र मे ये सभी मांगो को रखने की बात कही। इस प्रतिनिधि मण्डल मे मुख्य रूप से नवाज़ हुसैन बिरसा, आसमान सुनडी, सुहैल अहमद, शामिल।

Related Articles

Back to top button