FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सिदगोड़ा मंडल का हुआ विस्तार अध्यक्ष बने राहुल प्रसाद सचिव पर पुनः आशीष राय

आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को आजसू पार्टी सिदगोड़ा मंडल की बैठक हुई बैठक में मंडल कमिटी की विस्तार और नए सदस्यो को पार्टी में शामिल किया गया , बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राहुल प्रसाद ने किया जबकि संचालन आशीष राय ने किया
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह ने कहा की वर्तमान समय में राज्य के हालात सही नही है यहां की महिलाए सुरक्षित नहीं है युवा सड़को पर लाठियां खा रहे है , स्वास्थ्य की व्यवस्था पर राज्य पीछे से तरक्की कर रहा है सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है और इसको निजात दिलाने या सत्ता से सड़क तक संघर्ष कर विपक्ष की भूमिका आजसू पार्टी ही निभा रही है और यही वजह है की आम जनमानस का रुझान आजसू तरफ बढ़ते जा रहा है ।
अन्य वक्ताओं में संजय मालाकार संजय सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा, राजेश चौधरी, मुन्ना भट्ट समेत अन्य मौजूद रहे ।
आजसू पार्टी सिदगोड़ा मंडल कमिटी इस प्रकार है ।
अध्यक्ष – राहुल प्रसाद
उपाध्यक्ष – रोहित चौबी मोहित प्रसाद,
सचिव – आशीष राय
स.सचिव – सोनू सिंह आशीष अंतोनि
प्रवक्ता – अनिकेत केशरी

कोषाध्यक्ष -आशीष कुमार

बैठक में उपस्थित हर्ष प्रसाद लोकेश गणेश अविनभ आकाश प्रसाद लखिकान्त महतो राजा बिजय प्रताप सिंह रविन्द्र सिंह रामेस्वर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button