FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सृष्टि चाईबासा तत्पर, की नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

चाईबासा: शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा आज स्वीप कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक “मौका मिला” की प्रस्तुति जगन्नाथपुर के दैनिक बाजार एवं डिग्री कॉलेज में की। प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शन एवं छात्र-छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु उत्साहित किया गया। नाटक में दिखाया कि वर्तमान लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है नेता गण घर-घर, गली-गली, चौक चौराहे आदि स्थानों में जा जाकर लोगों को प्रलोभन आदि देकर वोट मांग रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि हम प्रलोभन में न आकर जाति, समाज, धर्म से ऊपर उठकर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह देश कुर्बानियों का है, यह देश शहीदों का है, उन शहीदों का, उन कुर्बानियों का सपना था कि जिस देश के लिए हम लोग जान दे रहे हैं, वहां हर नागरिक का यह हक बने, अधिकार बने कि एक सशक्त सरकार बनाने में अपना अपना योगदान दे पाए। मौका मिला है हमें उस कर्तव्य, उस फर्ज को निभाने का। आज के इस नाटक को सफल बनाने में जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ नाटक में अभिनय करने वालों में प्रकाश कुमार गुप्ता, बसंत करवा, शिवलाल शर्मा, पायल मिश्रा, प्रेम मछुआ, अमन मछुआ, विक्रम राम ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button