सितारे युनिवर्सिटी ने एसआरएमयू के गठबंधन में पहला बैच शुरू, झाखंड का समीर भी शामिल
छात्रवृत्ति के लिए 27 चयनित, जेईई मेन्स स्कोर्स रहा आधार
जमशेदपुर: शिक्षा से वंचित तबके के विद्यार्थियों को सशक्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही टेक्नोलाॅजी युनिवर्सिटी- सितारे युनिवर्सिटी ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल युनिवर्सिटी (एसआरएमयू), लखनऊ के गठबंधन में अपने पहले बैच 2022-23 के लिए कक्षाएं शुरू करने की आज घोषणा की। इस अवसर पर उद्घाटन व्याख्यान इनफोसिस के पूर्व सीईओ और वियानाई सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ डाॅक्टर विशाल सिक्का द्वारा दिया गया।
2026 की इस कक्षा में वंचित तबके से आने वाले भारत के सबसे प्रतिभावान 27 बच्चे शामिल हैं जिनका चयन पूरे भारत में उनके जेईई मेन्स स्कोर्स और उनकी पृष्ठिभूमि की विस्तृत जांच के आधार पर किया गया जिसमें दो विद्यार्थी झारखंड से हैं। इन दो विद्यार्थियों में से एक बोकारो से समीर लकी ने जेईई मेन्स में अधिकतम 99.1़6 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है जोकि इस उद्घाटन बैच के लिए छांटे गए सभी 27 विद्यार्थियों में सबसे अधिक स्कोर है।
इन सभी विद्यार्थियों को सितारे फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
अपने उद्घाटन व्याख्यान में डाॅक्टर विशाल सिक्का ने कहा, ‘यहां सितारे युनिवर्सिटी में हमारी इच्छा हमारे विद्यार्थियों की क्वांटम कंप्यूटिंग, एआईध्एमएल, लार्ज स्केल सिस्टम्स, साइबर सिक्युरिटी आदि जैसे क्षेत्रों में ज्ञान प्राप्त करने में मदद करने की है।’ सितारे युनिवर्सिटी के संस्थापक डाॅक्टर अमित सिंघल ने अपने संबोधन में कहा, सितारे युनिवर्सिटी का लक्ष्य हमारे देश के वंचित तबके से आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय कंप्यूटर साइंस की स्नातक की शिक्षा देकर उन्हें सशक्त करना है।’
इस युनिवर्सिटी के पाठ्य पाठ्यक्रम को अकादमिक और उद्योग क्षेत्र के दिग्गज लोगों जैसे वियानाई के संस्थापक और इनफोसिस के पूर्व सीईओ डाॅक्टर विशाल सिक्का, वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा, गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅक्टर बेन गोम्स, नीवा के संस्थापक और सीईओ डाॅक्टर श्रीधर रामास्वामी, गूगल के अनुसंधान वैज्ञानिक डाॅक्टर कृष्ण भारत, थाॅटस्पाॅट के सह संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन अजीत सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा पढ़ाया जाएगा।