सिटी एसपी व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने विभिन्न विसर्जन घाटों व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण
जमशेदपुर। शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जिले भर में बनाये गए पूजा पंडालों का जिले के वरीय पदाधिकारियों व प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया गया। इस क्रम में सिटी एसपी व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न विसर्जन घाटों का पूजा समिति के सदस्यों के साथ निरीक्षण किया गया । वहीं एसडीएम धालभूम द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी व अंचल अधिकारी मानगो के साथ मानगो क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी द्वारा भी अपने-अपने पोषक क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पूजा पंडालों के निरीक्षण के क्रम में पूजा समिति के सदस्यों को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अक्षरश: अनुपालन की बात कही गयी। जिला प्रशासन द्वारा आज विभिन्न पूजा पंडालों में कैम्प लगाकर पूजा समिति के सदस्यों व ढाकी पार्टी के सदस्यों को कोविड टीका भी लगाया गया।