FeaturedJamshedpurJharkhandNational
सिख समाज के लोगों ने खालसा फतेह मार्च में शामिल होने के लिए एसपी प्रभात कुमार को किया आमंत्रित
जमशेदपुर। देश के सिख कौम के महान जर्नल जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300 वी शताब्दी एवं सिंह साहब अकाली फूला सिंह जी की 200 शताब्दी को समर्पित 7 मई को टिन प्लेट गुरुद्वारा से शाम 4:00 बजे निकलने वाली खालसा दिल्ली फतेह मार्च में शामिल होने के लिए आज सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह कैशियर गुरनाम सिंह सलाहकार जसपाल सिंह आदि ने वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार उनके आवास में जाकर उन्हें आमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। प्रधान भगवान सिंह ने सभी लोगों से खालसा फतेह मार्च में शामिल होने की अपील की है।