FeaturedJamshedpurJharkhand

सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल भगवान सिंह के नेतृत्व में मंत्री बन्ना गुप्ता को मिलकर उन्हें सम्मानित किया

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से उनके आवास पर सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में 30 सदस्यों का सिखप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर मिला एवं उनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें साल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया साथ ही इस मौके पर उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर झारखंड में रहने वाले सिखों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र देने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की गई ताकि सिख बच्चों को सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत आरक्षण का लाभ मिल सके प्रतिनिधिमंडल ने कहा झारखंड में सालों से रहने वाले सीख झारखंडी है साथ ही गत दिनों एग्रीको मैं मलकीत सिंह के 6 वर्षीय पुत्र मनप्रीत सिंह की बारिश के कारण नाले में दह जाने से हुई मृत्यु पर सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत उनके माता-पिता को 500000 का मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह से पत्राचार एवं वार्ता कर झारखंड में रहने वाले सिक्कों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र देने की मांग को जायज बताते हुए सरकार की ओर से तत्काल उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा नाले में वह जाने वाले 7 वर्षीय मनप्रीत सिंह के माता पिता को मुआवजा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया इस मौके पर विशेष रूप से झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह साक्षी के प्रधान निशांत सिंह झारखंड बोर्ड के प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला तार कंपनी के प्रधान अमरजीत सिंह कदमा के ट्रस्टी ताज वीर कलसी सरबजीत सिंह सुखविंदर सिंह गुरदयाल सिंह सत्येंद्र सिंह रोमी परमजीत सिंह काले सरबजीत सिंह ग्रेवाल सुखदेव सिंह बिट्टू भगत सिंह पनेसर जगदीप सिंह गोल्डी प्रभजोत सिंह सिंह की ट्विंकल सिंह हरदीप सिंह डीपी एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button