
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। जे.एम. एंटरटेनमेंट के बैनर तले राऊरकेला में आयोजित होने वाले फैशन शो में जमशेदपुर के कदमा निवासी सुबीर सिंह और कोमल कुमारी सांकची की रहने वाली इन दोनों ने जमशेदपुर झारखंड का नाम रोशन किया है सुबीर सिंह ने फर्स्ट रनर-अप का टाइटल में अपना कब्जा जमाया जबकि चार्मिंग फेस कोमल कुमारी ने सेकंड रनर-अप ताज अपने नाम की । इस प्रतियोगिता के आयोजक मिसेस जानकी मुखी है और फैशन ग्रूमर मिसेज अर्शी है इस इवेंट में मुंबई बॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर से मिसेज सुजाता शर्मा आई थी। रांची, झारखंड से V3A एंटरटेनरस के निर्देशक अरशद उबैद को बतौर सेलीब्रेटी गेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया था। अरशद उबैद ने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया। एक गायक होने के साथ साथ सभी कलाकारों को अपने गायिकी से दिल जीत लिए। तथा सभी कलाकरो को उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी रखी गई थी। पहला इंट्रोडक्शन राउंड दूसरा टैलेंट राउंड और तीसरा ट्रेडिशनल राउंड इन सब 3 राउंड को पार करके अपने टैलेन्ट का प्रदर्शन किया। जमशेदपुर के दोनों कलाकरो के मार्गदर्शक और कोरियोग्राफर शमिल सिंह है ।
शमिल सिंह इस इवेंट में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित थे और निर्देशक-राइटर दीना पांडा भी गेस्ट ऑफ ऑनर के लिए आमंत्रित थे। दीना पांडा ने शमिल सिंह के बारे में बताते हुए बोला, संयमित तरीक़े से आगे बढ़ने और जमशेदपुर के प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए काफी मदद करते है।