FeaturedJamshedpur

आजसू संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू ) के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के खडेलवाल से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा। हेमंत पाठक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरा राज्य 2 वर्षों से हर क्षेत्र में संघर्ष कर रहा है, इसमें उच्च शिक्षा विभाग का भी नाम आता है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के द्वारा बीएड सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए अपेयरिंग छात्रों को भी आवेदन करने की स्वीकृति दी गयी। अपेयरिंग छात्रों को बीएड 2021-23 में अगर आवेदन करने की स्वीकृति दी गयी, तो उनको परीक्षा परिणाम अपलोड करने का विकल्प भी मिलना चाहिए। क्योंकि इन छात्रों ने आवेदन से जुड़ी राशि का भुगतान भी किया है और हजारों छात्र जिन्होंने परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में विलम्ब होने के कारण आवेदन नहीं किया, उन सभी के लिए पुनः नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल को खोला जाए. क्योंकि हजारो छात्रों के भविष्य का सवाल है. अगर इन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है, तो आजसू छात्र संघ हजारों छात्रों के साथ छात्रहित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस ने भी उच्च एवम तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खडेलवाल को पत्र भेज कर कहा है कि हजारों छात्रों के भविष्य को देखते हुए उचित फैसला लेने की आवश्यकता है. युवा राज्य के कर्णधार होते हैं और एक वर्ष के नुकसान की भरपाई शायद एक छात्र के लिए कर पाना बहुत मुश्किल है. अंतिम वर्ष में अपेयरिंग छात्र और आवेदन नहीं करने वाले छात्रों के भविष्य को देखते हुए इनको एक मौका दिया जाना चाहिए और छात्रों की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए. ज्ञापन सौंपने वालों में हेमंत पाठक के अलावा नीरज वर्मा, बृहस्पति प्रामाणिक, राजेश महतो, सिंटू सिंह, तूफान प्रामाणिक व अन्य शामिल थे.

Related Articles

Back to top button