सिंहभूम चेंबर के चुनाव के दूसरे दिन रविवार होने के बावजूद पड़े मतदान
जमशेदपुर। चैंबर चुनाव के आज दूसरे दिन रविवार होने के बाद भी काफी वोट पड़े। सोंथालिया समर्थक सुबह से ही फोन पर व्यापारियों को ई-वोटिंग की प्रक्रिया समझाते नज़र आए। कल वोटिंग में हुई जोर-जबरदस्ती की घटनाओं के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा तुरंत कारवाई करते हुए कड़ा संदेश दिया गया था। इसिका परिणाम था कि आज इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई। चुनाव अधिकारी भी अपने स्तर पर हर तरफ पैनी नजर रख रहे हैं और कीसी भी स्थिति में गड़बड़ी होने पर करवायी करने के लिए तैयार हैं।
सुरेश सोंथालिया ने संदेश जारी करते हुए चैंबर के तमाम सदस्यों से कहा है कि इस बार वोटिंग प्रक्रिया ई-वोटिंग माध्यम से ही संपन्न होनी है। जो लोग चैंबर आ कर वोट करना चाहते हैं उनका स्वागत है। पर सभी ये ध्यान रखें कि चैंबर में भी ई वोटिंग अर्थात कंप्यूटर द्वार ही वोटिंग करनी पड़ेगी।हलांकि चुनाव समिति द्वार तकनीकी लोग मदद के लिए मौजुद रहेंगे।
किसी भी व्यक्ति को अगर ई-वोट डालने में कोई भी परेशानी आ रही है तो वो बेझिझक चुनाव अधिकारी या हम लोगों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होनें चुनाव अधिकारीयों को धन्यवाद दिया।