सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति और स्वर्ण रेखा विकास ट्रस्ट की हुई संयुक्त बैठक
जमशेदपुर। सोमवार को शाम ४ : ०० बजे गांधी घाट पार्क साकची पर सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति और स्वर्ण रेखा विकास ट्रस्ट की संयुक्त बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश मिश्रा और मुख्य वक्ता माननीय विधायक सरयू राय थे। विषय प्रवेश पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष ने कहा कि नदियों हमारी माता है नदियों हमें शुद्ध जल देती है एक समय था जब मानगो आदित्यपुर तथा आस पास की आबादी बहुत कम थी और इन दोनों नदियों का पानी इतना साफ और शुद्ध था कि सिर्फ पशु पक्षी जानवर नहीं आदमी भी पानी पिता था । आज इन दोनों नदियों की स्थिति ऐसी हो गई है कि। पीने की तो बात छोड़ ही दीजिए हाथ पैर धोने लायक भी नहीं रहा है । आबादी बढ़ने और नये नये कल कारखाने खुलने के कारण सभी नालियों और कारखानों का गन्दा पानी सीधे नदियों में गिरता है जिससे पानी गन्दा हो रहा है इन नदियों की सफाई की जिम्मेदारी नागरिकों प्रशासन सरकार की बनती है। सरकार इन नदियों के बालु और पथर को बेचकर जो पैसा कमाती है उसका १० प्रतिशत पैसा भी नदियों पर खर्च करती तो जल छाजन बनाकरपानी को शुद्ध किया जा सकता है जिसे दिनेश मिश्रा विधायक सरयू राय अशोक। गोयल डा डी पी शुक्ला सुबोध श्रीवास्तव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव सुशील सिंह कन्हैया दूबे आर के उपाध्याय ने अपना सुझाव दिया और अन्त में निर्णय लिया गया कि सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति और स्वर्ण रेखा विकास ट्रस्ट के प्रतिनिधि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मिलकर इन समस्यायों के सम्बन्ध में अवगत करायेंगे अगर सरकार और प्रशासन इस पर अमल नहीं करतीं हैं तो नगर की जनता आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेगी।