FeaturedJamshedpurJharkhandNationalWorld
सिंगापुर एचआर टेक फेस्टिवल एशिया में हिस्सा लेंगे सहस्त्रांशु व कौशल कुमार
सिंगापुर सरकार की मानवसंसाधन मंत्रालय एवं सिंगापुर नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस द्वारा एचआर टेक फेस्टिवल का आयोजन २३ सितम्बर को किया जा रहा है , जिसमें इंटक की ओर से प्रतिभागी इस आनलाइन कार्यशाला में शामिल होंगे, जिनमें शहर से टिसको मजदूर यूनियन के कमिटी मेंबर कौशल कुमार एवं युवा इंटक के सहस्त्रांशु पांडेय को इस कार्यशाला में शामिल होने को कहा गया है। कार्यशाला सैप के माध्यम से आनलाइन होगी जिसमें अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के प्रबंधन से लेकर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के मजदूर नेता इस बैठक को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य टेक्नोलॉजी , मैन पावर मैनेजमेंट, स्किल डेवलपमेंट, टाइम मैनेजमेंट, प्रोसेस प्लानिंग , डिजिटाइजेशन सहित अन्य मुद्दों पर केंद्रित होगा, कार्यशाला २३ सितम्बर गुरूवार शाम ६ बजे से रात २ बजे तक भारतीय समयानुसार चलेगी।