सावित्रीवाई फुले का मनाया जन्मोत्सव
यूपी।ससनी 3 जनवरी देश की पहली शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस के अवसर पर हाथरस जनपद के कौन बनेगा करोड़पति के विजेता रहे अखिलेश कुमार अम्बेश, राकेश रावत जी सहायक अध्यापक मुरसान की मौजूदगी में रुदायन रोड स्थित अम्बेडकर पार्क में शैक्षिक एवं सामाजिक विकास समिति भीम नगर उर्फ गदा खेड़ा सासनी महामाया नगर द्वारा संचालित सम्यक पुस्तकालय एवं वाचनालय में सावित्रीवाई फुले का जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सोमवार को जन्मोत्सव के दौरान माता सावित्री बाई फुले के छवि चित्र के सामने दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभी ने माता सावित्री बाई फुले जी के जीवन संघर्ष पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने संयुक्त रूप में बच्चों से कहा अपना उद्देश्य बड़ा लेकर चलें, आप दुनिया के लिए स्वयं मिशाल बनें। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम के साथ मेहनत करनी होगी। अखिलेश कुमार अम्बेश एवं राकेश रावत ने सभी बच्चों को पेन और कापी वितरित किये। इससे पूर्व इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद थे।
संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस