FeaturedJamshedpurJharkhand

22 अगस्त को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन

प्रयागराज: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी परिसर में 22 अगस्त को प्रातः 10ः00 बजे एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0, रूपन ट्रांसपोर्टेशन प्रा0लि0(रैपीडो), कैरियर ब्रीज स्किल साल्यूशन, एल0आई0सी0 आॅफ इण्डिया, रिलाइंस निप्पन लाइफ इंशोरेन्स, डस्की स्टलेन कनसलटेंसी सर्विस प्रा0लि0, नवभारत फर्टीलाइज़र, स्पेक्ट्रम टैलेन्ट मैनेजमेंट प्रा0लि0 एवं गोल्डेन फार्मा आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा0लि0 इत्यादि द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस मेले में 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा के हाई-स्कूल/इण्टर/स्नातक/परास्नातक/डिप्लोमा /आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु सम्बंधित अधिकारियोें की जिम्मेदारी तय की है।

Related Articles

Back to top button