Art&cultureFeaturedJamshedpurJharkhandNational

सावन की खुमारी में गार्डेन सिटी बैंगलोर भी सराबोर

बैंगलोर। सावन के इस खुमारी में गार्डन सिटी बैंगलोर भी सराबोर हुआ। यहां खुलकर सावन महोत्सव मनाया गया जिसका आनंद महिलाओं खूब उठाया। इसके साथ ही कई कार्यक्रम हुए और लजीज व्यंजन का भी महिलाओं ने स्वाद चखा।

बता दें कि आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में कुछ पल अपने लिए भी बहुत जरूरी है। पचास पार की औरतें अब घुटनों के दर्द के आगे घुटने नहीं टेकतीं, वरन् अपनी खुशी ढूँढने के लिए कमर कसकर तैयार रहती हैं। ऐसा ही एक मंजर कल 10 अगस्त को बेंगलूरु के आर. आर. सिग्नेचर अपार्टमेंट में देखने को आया जब बिना छड़ी के एक कदम भी चलने में असमर्थ कमला अम्मा ने सावन की थीम पर हरे परिधान में सज अपनी उम्र को पीछे छोड़ दिया।
उनका साथ देनेवालों में रूपम, रेखा, राजेश्वरी, गीता, श्यामला, प्रेमा, ज्योति, अनीता, शुभाषिनी, सीमा, चंद्रावती, शीला ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा।

अब वे दिन लद गए जब सासुएँ मिलती थीं तो बहू-पुराण के अतिरिक्त कोई मुद्दा ही नहीं होता था उनक पास। आज वे पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपनी जिंदगी जीती हैं। स्वयं भी खुश रहती हैं और उनकी खुशी देख परिवार तो खुश होगा ही।
यह बदलाव की बयार पूरे देश में चल पड़ी है। है न सुखद खबर।

Related Articles

Back to top button