FeaturedJamshedpurJharkhand
सामिया परवीन सहित चार छात्रों को तारापुर स्कूल में किया गया सम्मानित
बर्लिन में आयोजित स्पेशल ओलंपिक में पांचों ने जीता मेडल

जमशेदपुर। तारापुर स्कूल प्रबंधन की ओर से बर्लिन में पिछले जुलाई में आयोजित ओलंपिक में पदक जीतने वाले सामिया परवीन सहित पांच छात्रों कोसम्मानित किया गया। यह सम्मान स्कूल प्रबंधन के प्रमुख बली बोधन वाला संपन्न हुआ। गौरतलाप है कि बर्लिंग में आयोजित ओलंपिक में सामिया प्रवीण ने वेट लिफ्टिंग में ब्राउन पदक जीता। साइकिलिंग में गोल्ड मेडल जीता केदार, बैडमिंटन में पूनम ने गोल्ड जीता, रितेश ने नेवी बैडमिंटन में गोल्ड जीता। स्कूल प्रबंधन के प्रमुख बेली बोधनवाला में सभी पांचों मिडिल ईस्ट को 25 / 25 हजार रुपया नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के आंदोलनकारी और सामिया प्रवीण के नाना सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।