FeaturedJamshedpurJharkhand

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी तथा ए.एन.एम के साथ की समीक्षात्मक बैठक, चर्मरोग जांच शिविर का भी आयोजन किया गया


जमशेदपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहरागोड़ा में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी बहरागोड़ा डॉ मृत्युंजय धाउड़िया के द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं ए.एन.एम के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई।समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने पोषण माह (10 दिसम्बर 2024 से 10 जनवरी 2025) अंतर्गत किये जाने वाले गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँच, एन0सी0डी0, कुष्ठ रोग, एनेमिया मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की।

वहीं, चर्मरोग जाँच शिविर में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो के द्वारा 23 संदेहास्पद मरीजों की जाँच कर 2 नये कुष्ठ मरीजों की सम्पुष्टि कर नि:शुल्क एम0डी0टी0 वितरण किया गया। जिला कुष्ठ परामर्शी ने बताया कि शरीर में किसी भी प्रकार का दाग तथा दाग में सुनापन हो तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है, तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। यह एक बैक्टीरिया जनित रोग है और इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्होंने कुष्ठ रोग का लक्षण, उपचार तथा कुष्ठ रोग से होने वाले दिव्यांगता के बारे में बताया। शिविर में कुष्ठ के मरीजों को सेल्फ केयर के महत्व के बारे में बताया गया। उन्हें रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की जानकारी देते हुए बताया कि सर्जरी के द्वारा दिव्यांगता को ठीक किया जा सकता है।उन्होंने सहियाओं को कुष्ठ विभाग से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी। एमसीआर चप्पलें तथा सेल्फ केयर किट की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गयी।

शिविर में प्रखंड लेखा प्रबंधक श्याम महापात्रा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक दुर्गा उराँव,एमपीडब्ल्यू चंदन कुमार मन्ना,डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती तथा संजय चटर्जी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button