सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
संगीता पाण्डेय/गुवा।। सामुदायिक पुलिसिंग के तत्वधान मे सेल गुवा फुटबॉल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस फुटबाल टूर्नामेंट में कुल 4 टीमों ने भाग लिया। जिसमें गुवा पश्चिमी पंचायत टीम, गुवा पूर्वी पंचायत टीम,दिरीबुरु पंचायत टीम तथा रोवाम गंगदा पंचायत टीम ने भाग लिया। फाइनल में पहुंची गुवा पश्चिमी पंचायत टीम संघ दिरीबुरु पंचायत टीम के बीच खेला गया। खेल के शुरुआती में गुवा पश्चिमी पंचायत टीम ने दिरीबुरु पंचायत टीम को एक गोल दागकर अपनी बढ़त बनाए रखी। उसके बाद मध्यांतर में गुवा पश्चिमी पंचायत ने एक और गोल दागकर पूरे 2 गोल से जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमा लिया। खेल के पूर्व मुख्य अतिथि किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। खेल के अंत में खिलाड़ियों को संबोधित कर एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें एक टीम विजय होती है तो एक टीम हारती है। इसमें हारने वाले टीम को निराश नहीं होना है । इसकी तैयारी और बेहतर कर फाइनल मैच जीतने का प्रयास करें। साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि 15 नवंबर से पूर्व वैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर जिला स्तर से खेलने का मौका दिया जाएगा । उसके बाद राज्य स्तरीय खेल के लिए भी चयन किया जाएगा। इस फुटबॉल खेल के माध्यम से सारंडा के वैसे ग्रामीण जो काफी पिछड़ा एवं गरीब है और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को इस खेल के माध्यम से अपने गांव का नाम रोशन कर सकता है। उसके बाद पुरस्कार वितरण से पूर्व संस्मरण दिवस मनाया गया। जिसके तहत वैसे वीर शहीद पुलिस जिन्होंने अपना बलिदान देकर देश की रक्षा की है उसके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित मुख्य अतिथि एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर एवं गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव
ने किया। इस मौके पर मुख्य रुप से एसआई परेश रजवार, एस आई धनंजय कुमार सिंह, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पदमा केसरी, रितेश प्रसाद पंचस भादो टोप्पो सहित काफी लोग मौजूद थे।