FeaturedJamshedpurJharkhand

सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के 50 सदस्यीय श्रद्धालुओं का जत्था मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हुआ रवाना

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के करीब 50 सदस्यगण शुक्रवार को अपने परिवार के साथ माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस के माध्यम से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर समाजसेवी सह संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर सभी श्रद्धालुओं को 7 दिवसीय धार्मिक यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों एवं उत्साह के साथ यात्रा प्रारंभ की। संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने सभी श्रद्धालुओं के सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए कहा कि मां वैष्णो देवी की दर्शन से सभी के जीवन में आत्मविश्वास, नई ऊर्जा एवं समृद्धि का संचार हो।
इस मौके पर कंचन डे, रंजन सिंह, राज सिंह, अमर सिंह, विनय सिंह, त्रिदेव सिंह, करमजीत सिंह ‘कम्मे’, हनी परिहार, कुणाल शर्मा, राकेश गिरी, पप्पू कुमार, त्रिदेव सिंह, राजेश सिंह, पीयूष ईशु, रसविन्दर सिंह, बंटी सिंह, अजय सिंह, शेखर बाबू, शैलेन्द्र प्रसाद, कुमार गौतम, कुंदन सिंह, सुबोध शर्मा, रितेश मिश्रा, रमेश राजू, कुमार विवेक, अमित वर्मा व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button