FeaturedJamshedpur

सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीब बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया।

जमशेदपुर। सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा ठंड शुरू होते सब जगह पिकनिक का माहौल बन जाता है और शहर के पिकनिक स्थल पर भारी भीड़ उमड़ने लगता है। वही पिकनिक स्थल के आसपास रहने वाले गरीब घर के बच्चे बड़ी हसरत से लोगों को पिकनिक मनाते देखते हैं और कुछ खाने को मिल जाए इसी आशा में आसपास मंडराने लगते हैं इसी बात को ध्यान में रखकर सामर्थ्य की सदस्य मानगो निवासी मंजू पात्रा ने करीब 40 बच्चों को लेकर पिकनिक मनाई। बच्चों को पिकनिक की सूचना एक दिन पूर्व में दे दी गई थी। जिससे बच्चे काफी उत्साहित हुए और काफी हर्ष उल्लास के साथ पिकनिक मनाए। उनके लिए विभिन्न तरह का गेम का भी आयोजन किया गया था। बच्चे खेलकूद के साथ मौज – मस्ती करते हुए खाने पीने का आनंद लिए।

Related Articles

Back to top button