FeaturedJamshedpurJharkhand

चित्रांकन लेख और भाषण के जरिए किशोरियों ने तोड़ी चुप्पी

जमशेदपुर. सामाजिक संस्था युवा की ओर से आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर पोटका के विभिन्न गांव में किशोरियों और महिलाओं के बीच चित्रांकन और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में किशोरी और महिलाओं ने चित्र के माध्यम से तथा अपने विचारों के माध्यम से माहवारी के दौरान अपने खुद के अनुभव को साझा किया। जैसे माहवारी के समय निकलने वाला खून कोई धंधा है या अपवित्र नहीं होता माहवारी शरीर और जीवन का हिस्सा है। माहवारी के समय लड़कियों को रसोई मंदिर में जाने से और खेलकूद करने से रोका टोका जाता है। आदि विभिन्न गांव में प्रतियोगिता का आयोजन किशोरियों के नेतृत्व में ही किया गया। युवा की ओर से किशोरियों को नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सभी कार्यक्रमों का नेतृत्व किशोरियों ने किया।

Related Articles

Back to top button