FeaturedJamshedpur
साबूज बांग्ला सोसाइटी ने परसुडीह थाना प्रभारी विमल का किया अभिनंदन
जमशेदपुर। सबुज बंगला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास और सदस्यों ने परसुडीह थाना के नए प्रभारी बिमल किंडो से मिलें और उनका स्वागत किया।.इसके अलावा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को रोकथाम लगाने की मांग किया।
सबुज बंगला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास ने कहा* की आज नए थाना प्रभारी से हमारी संस्था के तमाम सदस्य मिलें और उनका स्वागत किया गया और क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध ,गैंगरेप तथा सड़क दुर्घटना अंकुश लगाने की मांग भी किया गया ताकि परसुडीह क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहें।
इस मौके पर मौसमी दास, शुक्ल बनर्जी
,अप्पू धार,भास्कर दास, अनूप भट्टाचार्यजी ,सौविक ,सौरव चक्की, उज्जवल दत्ता, निर्मल रॉय आदि उपस्थित रहें।
*