सानग्राम में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस* सेनेटरी पैड का सुरक्षित निपटान की अपील
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन( युवा) के तत्वावधान में पोटका प्रखंड के सानग्राम पंचायत भवन में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन गर्ल्स फर्स्ट फंड परियोजना की प्रोजेक्ट कॉ ऑर्डिनेटर ज्योति पिंगुवा ने किया। इस कार्यक्रम में सानग्राम पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार, किशोरियां एवम महिलाओं ने भाग लिया। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का उद्देश्य है कि माहवारी, माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना। माहवारी दिवस को पांचवें महीने के 28वें दिन को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि माहवारी का चक्र प्रायः लगभग 28 दिनों का होता है और हर महीने लगभग 5 दिनों का होता है। इस लिए इस तारीख को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी क्यों होता है और जब होता है तो अपने आपको कैसे स्वच्छ और स्वस्थ रहना है इसकी जानकारी दी गई। माहवारी प्राकृतिक है।माहवारी के दौरान आने वाला खून साफ और अच्छा होता है। माहवारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना चाहिए । समुदायों की माहवारी संबंधित उत्पादों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना एवं माहवारी चक्र और प्रजनन स्वास्थ्य की सही जानकारी तक पहुंच बनाना। किशोरियों एवं महिलाओं को खुद को स्वस्थ्य रखने के साथ साथ अपने आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखना जरूरी है इसलिए इस्तमाल किया हुआ सेनेटरी पैड को इधर उधर और तालाब में न फेंकें। सुरक्षित निपटान करें ।सानग्राम के मुखिया अभिषेक सरदार ने कहा कि इस्तेमाल किया पैड को तालाब में फेकने से पानी दूषित हो जाता है और उससे शरीर में खुजली एवं अन्य बीमारी भी होती है इसलिए गाँव, पंचायत एवम आंगनबाड़ी में इंसिनेटर लगवा दिया जायेगा ताकि किशोरियां एवम महिलाएं खुद को स्वस्थ एवं स्वच्छ रख सके। किशोरी एवम महिलाएं अपने अपने घरों में माहवारी को लेकर चर्चा करे ताकि ये आम बात हो जाए और किशोरी एवम महिलाओं को माहवारी होने से शर्मिंदगी महसूस न करना पड़े । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा की कार्यकर्ता रिला सरदार, अबंती सरदार, कपरा मुर्मू और किरण सरदार ने सहयोग किया।