सात अक्टूबर से नवरात्रि पर्व शुरू, भूलकर भी नहीं करें ये काम, इन लोगों को नहीं रखना चाहिए व्रत
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. सर्वपितृ अमावस्या को पितृ पक्ष समाप्त हो जायेगा. उसके अगले दिन अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तारीख से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू होगा. साल में चार नवरात्रि पड़ती है, लेकिन अश्विन माह की नवरात्रि सबसे शुभ और खास होती है. इसमें माता के नौ रूपों की आराधना के साथ उत्सव होता है. इस वर्ष नवरात्रि का पर्व 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक है. शास्त्रों में इस दौरान कुछ नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
नवरात्रि में नहीं करें ये कार्य
– नवरात्रि में लहसुन, प्याज, नॉनवेज और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
– जिस घर में नवरात्रि का अखंड ज्योति जलाई गई हो। उस घर में एक व्यक्ति को जरूर रहना चाहिए। अखंड ज्योत और घट स्थापना वाले स्थान को खाली नहीं छोड़ें।
– नवरात्रि में काले वस्त्र नहीं पहनें।
– व्रत रखने वाले लोग ब्रह्मचर्य का पालन करें।
– नवरात्रि में बाल और नाखून नहीं काटें।
धर्म शास्त्रों के अनुसार अगर किसी घर में निधन हो गया है। तब 13 दिन तक सूतक रहता है। इस दौरान नवरात्रि पड़ें तो व्रत नहीं रखना चाहिए। वहीं गर्भवती महिलाओं और मरीजों को नवरात्रि पर नौ दिन व्रत नहीं रखना चाहिए। अगर सामान्य बीमारी है, तो डॉक्टर की परामर्श से उपवास करें।