FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची स्थित डालडा लाईन में सुरक्षा, पर्याप्त रौशनी एवं सीसीटीवी, डीसी को दिया आवेदन

जमशेदपुर।साकची बाजार स्थित अग्रवाल बुक स्टोर गेट सेलेकर पेट्रोल पंप के बगल में वाच टावर तक लगभग 150 दुकान हैं। जहां काफी भीड़ रहती है। दुकानों के छत के उपर अंधकार होने के कारण लगभग 50 दुकानों से ए.एसी. पाईप की चोरी कर ली गई है, जिसकी शिकायत स्थानीय थाना में की गई है। इसके अतिरिक्त उक्त छतों पर रात्रि में असमाजिक तत्वों द्वारा अड्डा बाजी किया जाता है, जो बाजार के लिए पूर्णरूप से असुरक्षा उत्पन्न करता है। ज्ञात हो कि उक्त क्षेत्र में केवल दुकान है, यहां आवासीय माहौल नहीं है।
सुरक्षा की दृष्टि से इस क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सीसीटीवी एवं पर्याप्त रौशन हेतु हाईमास्ट लाईट लगाने की अति आवश्यकता है। साथ ही यहां पर्याप्त सुरक्षा बलों की गस्ती एवं पहरेदारी की अति आवश्यकता है। ज्ञात हो कि दुकानदारों द्वारा कुछ रात्रि पहरेदार रखे गये हैं, इसके बावजूद यहां इस प्रकार की घटनाएं घटती रहती है।
अतः आपसे आग्रह है कि उपरोक्त कथनों के प्रति त्वरित संज्ञान लेते हुए अग्रवाल बुक स्टोर गेट से लेकर पेट्रोल पंप के बगल में वाच टावर तक पर्याप्त सीसीटीवी (65 कैमरा लगने से पूरे एरिया को कवर कर लेगा ), दो या तीन स्थानों पर हाईमास्ट लाईट लगाने एवं सरकारी सुरक्षा पहरेदार की नियुक्त करने की कृपा करें। इसके लिए हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button