साकची संजीदा को हरा कदमा कमाल की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
जमशेदपुर। जमशेदपुर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया क्रिकेट कप में शनिवार को को-ऑपरेटिव ग्राउंड में कदमा कमाल और साकची संजीदा के बीच मुकाबला हुआ है। कदमा कमाल ने साकची संजीदा को 10 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर कदमा ने फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए साकची टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 88 रन बनाया। इसमें टीम के कप्तान बलजीत संसोआ ने 17 गेंद में 24 और नीलेश ने 14 गेंद में 21 रन बनाए। गेंदबाजी में कदमा के चंदन, अनवर, विकास और प्रशांत का जलवा रहा। दूसरी पारी में कदमा कमाल की टीम बिना कोई विकेट गंवाए 8 ओवर में 93 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कदमा कमाल के सलामी बल्लेबाजी प्रशांत कुमार और कालीचरण ने पारी की शुरूआत की। प्रशांत ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 28 गेंद में 58 बना कर अंत तक नाबाद रहे। इसमें प्रशांत का 6 छक्का और 3 चौका शामिल है। प्रशांत का साथ दे रहे कालीचरण ने 19 गेंद में 18 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। शुरू से लेकर अंत तक ये दोनों खिलाड़ी पिच पर बने और टीम को जीत दिलाई। प्रशांत ने छक्का मार कर टीम को 93 रनों पर पहुंचा दिया। कदमा कमाल की टीम लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज चुकी है। मैच में स्कोरर सफदर पठान, अंपायर देवराज सरकार और अमित कुमार भारती ने अपने निष्पक्ष फैसले से दोनों टीम और दर्शकों को भरोसा जीता।