साकची श्री अग्रसेन भवन में श्याम अखंड ज्योति पाठ 26 को
जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था श्री राधा रानी मंडली एवं श्री राजस्थान कल्याण परिषद द्वारा संयुक्त रूप से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का एक दिवसीय आयोजन आगामी 26 दिसंबर सोमवार को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया जायेगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गुड़गांव हरियाणा से कथा वाचक शिव कुमार जालान आ रहे हैं, जो अपने भावपूर्ण भजन एवं पाठ से सभी भक्तों को रिझाएंगें। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को दोनों सामाजिक संस्थाओं की संयुक्त रूप से बैठक साकची श्री अग्रसेन भवन में हुईं। बैठक की अध्यक्षता कविता अग्रवाल ने की। बबीता रिंगसिया ने संचालन करते हुए बताया कि श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ में भाग लेने हेतु पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर कूपन का वितरण किया जा रहा हैं। श्याम प्रेमी कूपन प्राप्त करने हेतु 7004534603, 9934052025, 7091502277, 9386531051 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों संस्था के सभी सदस्यों का योगदान मिल रहा हैं। बैठक में प्रमुख रूप से रामकृष्ण चौधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, सुरेश कांवटिया, शंकर सिंघल, अजय चेतानी, लता खिरवाल, रेखा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मनीषा संघी, पारूल चेतानी, उषा चौधरी, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल आदि मौजूद थी।