साकची: रिक्शा में बैठ किताब खरीदने जा रही युवती से पर्स की छिनतई
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रिक्सा में बैठी युवती भुईयांडीह पटेल नगर की रहने वाली उन्नति कुमारी से पर्स की छिनतई कर ली। युवती अपने पिता के साथ रिक्शा पर बैठ पुराना किताब दुकान में किताब खरीदने जा रही थी। उसके पिता भी रिक्सा पर बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार युवती से पर्स छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश पुराना कोर्ट की ओर भाग निकले। घटना के बाद युवती आना पहुंची और मामले की शिकायत की। युवती के अनुसार पर्स में नगद रुपए, मोबाइल और अन्य कागजात थे। युवती अपने पिता के साथ ह्यूम पाइप में रिक्शा पर बैठी थी।
मालूम हो कि शहर में लगातार छिनतई की घटनाएं घट रही है। कुछ दिनों पूर्व ही सिदगोड़ा में स्कूटी सवार महिला से बदमाशों ने पर्स की छिनतई की थी। हालांकि छिनतई करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बदमाश महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं।