ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी का विस्तार शीघ्र होगा : रामदास सोरेन


जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पुर्वी सिंहभूम की बैठक कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो समुदायिक भवन में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेनने की। इस बैठक में सभी प्रखंड नगर समिति एवं नगर परिषदों से नवनिर्वाचित अध्यक्ष एंव सचिव द्वारा परिचय देकर वैठक की कारवाई प्रारंभ क की गई। बैठक में केन्द्रीय समिति द्वारा जिला समिति के विस्तार हेतु दिऐ गये दिशा निर्देशों को विस्तार पूर्वक जिला अध्यक्ष ने रखा है। प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर जिला समिति के सदस्य के लिए प्रत्येक प्रखंड से 6-6 सदस्यों का नाम आमंत्रित किया गया।
वैठक में विगत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत सम्पन्न चुनावों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही साथ जिला परिषद पुर्वी सिंहभूम के गठन पर पार्टी की सहभागिता पर विचार विमर्श किया गया। चर्चा के क्रम में पुर्व जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ लव सरदार की विजयी जिला परिषद सदस्य पत्नी द्वारा अन्य पार्टी समर्थित उम्मीदवार को समर्थन किय जाने के कारन जिला समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि उन्हें जिला समिति केन्द्रीय समिति के किसी भी जिम्मेदार पद पर नहीं रखे जाने का अनुशंसा की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन, विधायक समिर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, विधायक सबिता महतो, केन्द्रीय वरिष्ठ नेता महोन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल पूर्व सांसद सुमन महतो, रोडेया सोरेन, राजू गिरी वीर सिंह सुरीन, सुनिल महतो, लाल्टु महतो, आदित्य प्रधान, ललित मांडी, बाबर खान, जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, सागेन पुर्ती, जिला सचिव घनश्याम महतो, जिला परिषद खगेण महतो, पिन्टु दत्ता चंद्रवती महतो, जिला परिषद लखी मार्डी, कमलजीत कौर, सविता सिंह, झरना पाल, सबिता दास, बागराई मार्डी, विद्या सागर दास, नान्टु सरकार, राज लकड़ा, अजय रजक, सोनु अग्रवाल, जगदीश भगत, सोनाराम सोरेन, गोपाल महतो, मो समद अंसारी, मो जमिल एंव सभी प्रखंड के अध्यक्ष सचिव अधिसूचित समिति के अध्यक्ष सचिव एंव नगर समिति के अध्यक्ष सचिव मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विद्या सागर दास ने किया एंव धन्यवाद ज्ञापन महावीर मुर्म ने किया।

Related Articles

Back to top button