FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची में 36वॉं श्याम महोत्सव की जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां

जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 36वॉं श्री श्री श्याम महोत्सव आगामी 08 फरवरी शनिवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस संबंध में श्री श्याम परिवार के संरक्षक उमेश शाह और अध्यक्ष गिरधारी लाल खेमका ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि शनिवार की सुबह 11.30 बजे निशान की पूजा होगी। दोपहर 2 बजे साकची शिव मंदिर से श्याम नाम की ध्वजा लिए निशान (शोभा) यात्रा निकाली जायेगी, जो विभिन्न मार्गाे से होते हुए वापस मंदिर आकर संपन्न होगी। जिसमें 1500 से अधिक भक्त निशान के साथ शामिल रहेंगें। शनिवार 08 फरवरी को बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक समस्तीपुर से रेशमी शर्मा, कोलकाता से विवेक शर्मा शहर आ रहे हैं। साथ ही स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी बाबा के दरबार में हाजरी लगायेंगें। बाबा का अखंड ज्योत रात्रि 8.30 बजे प्रज्जवलित होगा। रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा होगी। गुरूवार 06 फरवरी को महिलाओं द्वारा मेंहदी उत्सव कर बाबा का आगमन किया जाएगा। 09 फरवरी रविवार को सभी श्याम भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्रमशः भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सोमवार को साकची शिव मंदिर में बाबा श्याम का बागा हजारों भक्तों के बीच वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button