साकची में सुरभि शाखा का निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित 200 लोगों को मिलेगा लाभ
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा श्री भगवान महावीर विकालांग सहायता समिति के सहयोग से साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन (आम बागान मैदान के पास) में आयोजित हुए दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 200 जरूरतमंद दिव्यांगों को लाभ मिला। सोमवार की शाम को समापन समारोह के दौरान दिव्यांगों को जरूरत के अनुसार कृत्रिम हाथ, पांव, कैलिपर्स, वैशाखी, सुनने की मशीन उपलब्ध करवाई गयी। इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय अशोक अग्रवाल की पुण्यतिथि में उनके अनुज कमल अग्रवाल (कमल फार्मास्यूटिकल्स) द्वारा किया गया था।
सुरभि शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल, सचिव कविता अग्रवाल, कार्यक्रम सायोंजिका ऊषा चौधरी एवं खुशबू काउंटिया के सयुक्त नेतृत्व शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुरभि शाखा द्वारा आगामी 3 मार्च को होने वाला सामूहिक कन्या विवाह का पोस्टर विमोचन भी किया गया।
उप्होंने बताया कि शिविर में आये सभी लोगों के रहने एवं, भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क प्रदान की गई थी। आने वाले समय में भी सुरभि शाखा इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करती रहेगी।
समापन समारोह में प्रमुख रूप से बतौर अतिथि मरवाड़ी समाज के गणमान्य क्रमशः संतोष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, विजय आनन्द मूनका, संदीप मुरारका, अरुण गुप्ता, सार्थक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, प्रीति अग्रवाल आदि उपस्थित थे। मौके पर मरवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों ने सुरभि शाखा के कार्याे की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस शिविर का लाभ लेने वाला दिव्ंयाग बिना किसी सहारे के चल सकता हैं। पहाड़ पर भी चढ़ सकता हैं। साइकिल चला सकता हैं। नृत्य कर सकता हैं। खेत में काम कर सकता हैं। समापन समारोह का सफल मंच संचालन सचिव कविता अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक उषा चौधरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की सभी सदस्यों का सहयोग रहा।